रामगढ़ पुलिस और रसद विभाग ने संयुक्त कार्यवाही: दो ड्रम मिलावटी दूध नष्ट करा पनीर व क्रीम के सैम्पल भरे
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के खालसा नगर काला कोठी पर चल रही इरफान डेयरी पर मिलावटी दूध से पनीर और क्रीम बनाया जाता है। थाना अधिकारी सवाई सिंह को मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना अधिकारी सवाई सिंह ने मौके पर दबीश की कार्यवाही करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सूचना दे मौके पर दूध और पनीर व क्रीम की जांच करने के लिए टीम को बुलवाया।
रसद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कार्यवाही करते हुए वंहा रखी पनीर और क्रीम के नमूने जांच के लिए एकत्र किए और दो ड्रमों में रखा चार सौ लीटर से अधिक मिलावटी दूध नष्ट कराया।
रसद विभाग के अधिकारी जयसिंह यादव ने मीडिया को बताया कि थाना अधिकारी सवाई सिंह ने मिली गोपनीय सूचना पर इरफान डेयरी पर दबीश दी और दूध की जांच के लिए सीएमएचओ को सूचना दी। सीएमएचओ के निर्देश पर हम मौके पर पहुंचे और देखा कि वंहा रिफाइंड पाम ऑयल तेल और दो ड्रमों में दूध और पनीर रखा था। हमनें जांच के लिए पनीर और क्रीम के नमूने एकत्र किए और दो ड्रमों में रखा दूध जो कि मिलावटी था उसे नष्ट कराया। इस दौरान रामगढ़ थाना पुलिस और रसद विभाग की टीम में जयसिंह यादव के साथ अशोक लखेरिया अधिकारी मौजूद रहे।
- राधेश्याम गेरा