गणगौर पर्व नजदीक मेला स्थल ऐतिहासिक कुंड सहित आसपास नाले गंदगी से अटे
राजगढ़ (अलवर)
कस्बे में नगर पालिका प्रशासन एवं सफाई ठेकेदार की लापरवाही के चलते हुए कस्बे में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे संक्रमण फैलने की संभावनाएं बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर कस्बे के ऐतिहासिक एवं प्राचीन कुंड पर 11अप्रेल से 12अप्रेल तक दो दिवसीय गणगौर मेले का आयोजन किया जाएगा लेकिन यहां पर कुंड स्थित सटे नाले गंदगी और बदबूदार कीचड़ से भरे होने के कारण दुर्गन्धित वातावरण बना होने से मच्छरों की संख्या भेजें निरंतर इजाफा हो रहा है।
मौहल्ले वासियों ने बताया कि पालिका प्रशासन को दर्जनों बार अवगत कराने के बावजूद स्थिति जैसी की तैसे बनी हुई है। उन्होंने बताया की सफाई नहीं होने से लोगों के घरों में सील आने के साथ मच्छर परेशान कर रहे हैं। उन्होंने पालिका अधिशासी अधिकारी से मेला स्थल और नाले की सफाई कराने की मांग की है।
- अनिल गुप्ता