महुवा में सतरंगी सप्ताह के तहत वोट करूंगी तभी बढ़ूंगी थीम पर महिला रैली तथा सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 15 अप्रैल लोकसभा आम चुनाव 2024 में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एआरओ (एसडीएम ) महुवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में सतरंगी सप्ताह के तहत सोमवार को वोट करूंगी तभी बढूंगी थीम पर महिला रैली रंगोली व सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
स्वीप कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के षष्ठम दिवस सोमवार को नारंगी कलर तथा वोट करूंगी तभी बढ़ूंगी की थीम पर मतदाता जागरूकता महिला रैली रंगोली का आयोजन पंचायत समिति परिसर से बीडीओ अनीता मीना, ईओ सुरेन्द्र मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया महिला रैली मुख्य बाजार होते हुएमहुवा थाने के सामने स्थित सेल्फी प्वाइंट पहुंची रैली के दौरान मतदाता जागरूकता स्लोगन तख्तियां हाथ में लेकर महिलाओं ने नारे मतदाता जागरूकता के लगाते हुए वोट करूंगी तभी बढ़ूंगी का संदेश दिया इस दौरान महुवा थाना के सामने स्थित सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ नोडल अधिकारी स्वीप (बीडीओ) अनीता मीना सहायक अभियन्ता (जेवीवीएनएल ) प्रमोद कुमार शर्मा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने फीता काट कर किया रैली में उपस्थित सभी महिलाओं ने वोटर सेल्फी ली और अपने परिचितों को सेल्फी भेज कर 19 अप्रैल को मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने कि अपील की।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष गोयल, कनिष्ठ अभियंता अजय मीणा, विद्युत विभाग से कनिष्ठ अभियंता अभिषेक शर्मा,मयंक शर्मा, चन्द्र शेखर महरवाल, नगर पालिका से राजेश मीना, जितेंद्र पोसवाल, आशीष , स्वीप टीम से रोहिताश शर्मा, अनीता अवस्थी, ,सीता अग्रवाल, हरिराम योगी,नंदलाल नापित, मुकेश गुर्जर, राजेश शर्मा, हरेंद्र सिंह रमेश मीना,शम्भू दयाल,राम सिंह योगेन्द्र शर्मा ,अशोक शर्मा , सुपरवाइजर मनुप्रिया शर्मा, आशा गुर्जर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आम मतदाता उपस्थित रहे।