जयपुर के मोहनलाल हत्याकांड के विरोध में सिंधी समाज ने जिला कलक्टर को सौपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में पीड़ित परिवार को न्याय और आर्थिक सहायता देने की मांग
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
सिंधी समाज के गरीब युवक जयपुर निवासी मोहनलाल सिंधी की कुछ दिन पूर्व हुई हत्या के विरोध में समाज के गणमान्य लोगों द्वारा सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा की अगुवाई में मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा गया। जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में समाज ने मोहनलाल सिंधी के परिवार को न्याय और परिवार जनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जयपुर के सब्जी विक्रेता मोहनलाल सिंधी की पुलिसकर्मी के पुत्र क्षितिज शर्मा द्वारा नशे में निर्मम हत्या की गई थी। सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर ने भी मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं मुआवजे की मांग की थी। जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा डॉ. अर्तिका शुक्ला को ज्ञापन देने के उपरांत मीडिया से बात करते हुए रोघा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक इंस्पेक्टर के बेटे ने ना केवल एक गरीब की नृशंस हत्या की बल्कि उस इंस्पेक्टर द्वारा बेटे के कुकृत्य पर पर्दा डालने का काम किया इससे सम्पूर्ण सिंधी समाज आहत हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण सिंधी समाज सरकार से उस परिवार को न्याय दिलाने के साथ आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी की मांग करता है। इस दौरान नामदेव रामानी, हीरालाल भूरानी,टीकमदास मुरजानी, अशोक महलवानी, सेवक लालवानी, योगेश केवलरामानी, हरीश जयवानी, नवल लखानी, पार्षद जाजन मूलानी, कन्हैयालाल बागाई, राजकुमार आसीजा,नानकचंद मंघवानी,धर्मदास गनवानी,कालू चांदनी, खुशलदास आदि सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।