जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Apr 17, 2024 - 02:34
 0
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) 
     खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में जिला कलक्टर द्वारा मिशन आकाश कार्यक्रम एवं टीबी एवं समस्त विभागीय गतिविधियों,परिवार कल्याण,मौसमी बीमारियों की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर के नवाचार मिशन आकाश के अन्तर्गत जिले की सभी गर्भवती महीलाओं एवं बच्चों की एनिमिया एवं कुपोषण की संघन जांच की जा रही है ताकि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम किया जा सके। मिशन आकाश में आगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत के साथ-साथ सर्वे में पायें गयें बच्चों का भी परीक्षण करानें हेतु निर्देशित किया। 

जिला कलक्टर शुक्ला ने सभी परीक्षण किए हुऐं गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की लाईनलिस्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने टीबी मुक्त जिला बनाने हेतु सभी टीबी मरीजो को समय-समय पर दवाई एवं ज्यादा से ज्यादा बलगम की जाॅच तथा आमजन को टीबी रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा कर डबलूएचओ के फिडबेक पर निर्देशित किया की सभी रिक्त उपकेन्द्र पर अन्य स्थान से एएनएम लगाकर टीकाकरण करवाने हेतु निर्देशित किया।  

            बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अति0 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.), जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा0), उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास खैरथल-तिजारा एवं समस्त ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं सीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के साथ बीपीओं,बीएनओं उपस्थित रहें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................