लोकसभा आम चुनाव 2024, मतदान दिवस पर 52.80 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

Apr 20, 2024 - 20:31
Apr 21, 2024 - 14:51
 0
लोकसभा आम चुनाव 2024, मतदान दिवस पर 52.80 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

भरतपुर, 20 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव में भरतपुर संसदीय क्षेत्र में 52.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 54.20 पुरूष, 51.21 महिला ने तथा 47.62 ट्रांसजेण्डरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में भरतपुर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को हुये मतदान में 21 लाख 14 हजार 916 मतदाताओं में से 11 लाख 16 हजार 742 मतदाताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग किया। कुल 11 लाख 26 हजार 578 पुरूष मतदाताओं में से 6 लाख 1 हजार 567 ने तथा 9 लाख 88 हजार 317 महिला मतदाताओं में से 5 लाख 6 हजार 165 महिला मतदाताओं ने व 21 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 10 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

विधानसभावार जानकारी

 सांख्यिकी प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर के कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 29 हजार 46 मतदाताओं में से 1 लाख 26 हजार 16 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 22 हजार 415 पुरूष मतदाताओं में से 67 हजार 439 ने तथा 1 लाख 6 हजार 631 महिला मतदाताओं में से 58 हजार 577 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 55.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 55.09 पुरूष व 54.93 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कामां में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंगला भवुरी में तथा सबसे कम महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय पूर्व भाग सौंख में किया गया। 

कामां विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 67 हजार 628 मतदाताओं में से 1 लाख 68 हजार 615 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 43 हजार 93 पुरूष मतदाताओं में से 89 हजार 502 ने तथा 1 लाख 24 हजार 531 महिला मतदाताओं में से 79 हजार 113 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 62.55 पुरूष व 63.53 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कामां में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय अभयपुर में तथा सबसे कम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कमरा नम्बर 2 नौनेरा में किया गया। 

 नगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 49 हजार 738 मतदाताओं में से 1 लाख 47 हजार 123 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 1 लाख 33 हजार 137 पुरूष मतदाताओं में से 78 हजार 835 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग वहीं 1 लाख 16 हजार 600 महिला मतदाताओं में से 68 हजार 288 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार 58.91 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 59.21 पुरूष व 58.57 महिला ने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर में सबसे अधिक मतदान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झांटली एवं सबसे कम शहीद साहब सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय गरौली में किया गया। 

 डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 56 हजार 668 मतदाताओं में से 1 लाख 23 हजार 529 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 1 लाख 36 हजार 37 पुरूष मतदाता हैं जिनमें से 68 हजार 31 मतदाताओं ने अपने माधिकार का प्रयोग किया, 1 लाख 20 हजार 628 महिला मतदाताओं में से 55 हजार 495 ने व 3 ट्रांसजेंडर ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 48.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 50.01 पुरूष व 46.01 महिला व शतप्रतिशत ट्रांसजेंडर ने मताधिकार का प्रयोग किया। डीग-कुम्हेर में सबसे अधिक मतदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर में तथा सबसे कम शहीद हवलदार भगवान सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अभौर्रा में किया गया। 

 भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 81 हजार 083 मतदाताओं में से 1 लाख 45 हजार 519 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 1 लाख 47 हजार 526 पुरूष मतदाताओं में से 80 हजार 124 ने व 1 लाख 33 हजार 546 महिला मतदाताओं में से 65 हजार 389 व 11 में 6 ट्रांसजेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 51.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 54.31 पुरूष व 48.96 महिला व 54.55 ट्रांसजेंडर ने मताधिकार का प्रयोग किया। भरतपुर में सबसे अधिक मतदान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कृष्णा नगर किशनपुरा में तथा सबसे कम ठाकुर देशराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जघीना मेें किया गया। 

 नदबई विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 91 हजार 926 मतदाताओं में से 1 लाख 45 हजार 113 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 1 लाख 56 हजार 21 पुरूष मतदाताओं में से 81 हजार 69 ने तथा 1 लाख 35 हजार 906 महिला मतदाताओं में से 64 हजार 44 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 49.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 51.96 पुरूष व 47.12 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। नदबई में सबसे अधिक मतदान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरपुर में तथा सबसे कम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर में किया गया। 

 वैर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 72 हजार 346 मतदाताओं में से 1 लाख 38 हजार 231 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 1 लाख 45 हजार 660 पुरूष मतदाताओं में से 76 हजार 522 ने तथा 1 लाख 26 हजार 686 महिला मतदाताओं में से 61 हजार 709 ने अपने माधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 50.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 52.53 पुरूष व 48.71 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वैर में सबसे अधिक मतदान राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामसपुर में किया गया तथा सबसे कम शहीद बदन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौरोली जसपुरा कमरा नम्बर 7 में किया गया। 

 बयाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 66 हजार 481 मतदाताओं में 1 लाख 22 हजार 596 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 1 लाख 42 हजार 689 पुरूष मतदाताओं में से 69 हजार 45 ने तथा 1 लाख 23 हजार 790 महिला मतदाताओं में से 53 हजार 550 महिला मतदाताओं ने व 2 ट्रांसजेंडर में से 1 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 46.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 48.39 पुरूष व 43.26 महिला मतदाताओं ने व 50 प्रतिशत ट्रांसजेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बयाना में सबसे अधिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय खातीखेडा में तथा सबसे कम राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओखालियापुरा में किया गया।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रवार 

अलवर के कठूमर विधानसभा शहरी क्षेत्र में 52.13 प्रतिशत मतदाताओं ने व ग्रामीण क्षेत्र में 55.30 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा क्षेत्र कामां में शहरी क्षेत्र में 57.77 प्रतिशत मतदाताओं ने व ग्रामीण क्षेत्र में 63.58 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में 60.62 प्रतिशत मतदाताओं ने व ग्रामीण क्षेत्र के 59.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। डीग-कुम्हेर के शहरी क्षेत्र में 55.02 प्रतिशत मतदाताओं ने व ग्रामीण क्षेत्र के 47.67 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। भरतपुर के शहरी क्षेत्र में 52.81 प्रतिशत मतदाताओं ने व ग्रामीण क्षेत्र के 49.91 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। नदबई विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 46.77 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 50.01 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वैर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 51.10 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 50.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बयाना विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 46.10 प्रतिशत मतदाताओं ने व ग्रामीण क्षेत्र के 45.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow