मालाखेड़ा में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी 22 तथा 23 अप्रैल को होंगे विशेष कार्यक्रम
मालाखेड़ा,अलवर
अलवर जिले के मालाखेड़ा में हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। तैयारियां पूरी करने के साथ मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों की साफ सफाई रंग रोगन तथा राम दरबार हनुमान की मूर्तियों को विशेष श्रृंगार से श्रृंगारित किया गया है।
मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के पृथ्वीपुरा स्थित श्री श्री 1008 वीर हनुमान की कोठी वाले महाराज के धार्मिक प्रांगण पर 22 अप्रैल रात्रि को भजन जागरण सत्संग का कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं दूसरे दिन 23 अप्रैल को सुबह महा आरती, भोग, अर्पण किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर विशाल मेले व कुश्ती दंगल का कार्यक्रम भी होगा। जिसकी तैयारी ग्राम पंचायत व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से की गई है। ग्राम पंचायत के सरपंच तुलसीदास नावलिया एवं गांव के बुजुर्ग लोगों का कहना है कि कोठी वाले हनुमान जी महाभारत कालीन मंदिर है। जहांपर पांडुपोल जाते समय पांडवों ने यहां अज्ञातवास का कुछ समय व्यतीत किया था। यहां हनुमान मंदिर पर प्राचीन बरगद का वृक्ष भी है। जिसकी ठंडी शीतल छाया से हनुमान जी की वह राम दरबार की मूर्ति को शीतलता प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को हनुमान मंदिर पर भजन जागरण सत्संग होगा 23 अप्रैल को हवन पूजन आरती व विशाल मेले का आयोजन होगा। तथा इसी में 21000 तक के कामडे का विशाल कुश्ती दंगल भी होगा।
- अनिल गुप्ता