23 अप्रैल को मनाई जाएगी हनुमान जयंती
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम के साथ 23 अप्रैल मंगलवार को मनाया जाएगा । यह दिन मंगलवार होने से और भी खास होने वाला है। हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा करने का प्रावधान है। ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम अड़चनों को दूर कर सकते हैं। हनुमान जयंती के दिन लोग व्रत भी रखते हैं। इस दिन व्रत करने के अलावा बूंदी, हलवा, लड्डू जैसी मीठी चीजों का भोग लगाने से हनुमान की कृपा हमेशा अपने भक्तों पर बनी रहती है। योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3:25 बजे से शुरू होगी। यह 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5:18 बजे खत्म हो जाएगी। इस कारण से हनुमान जयंती का दिन 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। 23 अप्रैल के दिन सुबह 3:25 बजे से लेकर शाम 5:18 के बीच हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं। इस समयकाल में पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा।
हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर हनुमान जी को प्रणाम करके उनका पांच बार नाम लेकर नमन करें। इसके बाद स्नान आदि करके पीले कपड़े पहनें। फिर हनुमान जी के प्रतिमा के सामने बैठकर हाथ में जल लेकर 'ॐ केशवाय नम:, ॐ नाराणाय नम:, ॐ माधवाय नम:, ॐ हृषीकेशाय नम: मंत्र का उच्चारण करें। इसके बाद सूर्यदेव को भी नमन करें। और उगते हुए सूरज को जल अर्पित करें। इसके बाद हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ करें। बूंदी या लड्डू का भोग हनुमान जी को जरूर लगाएं। हनुमान जी का प्रसाद भक्तों को जरूर बांटना चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बरसने लगती है।