चिराना में विश्व कल्याण के लिए हुआ सर्वमंगल कामना महायज्ञ
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे के निकटवर्ती चिराना कस्बे में पहाड़ी पर स्थित गढ़ बालाजी धाम पर 20वें हनुमान जन्मोत्सव के दूसरे दिन सर्वमंगल कामना महायज्ञ हुआ। गढ़ बालाजी सेवा समिति के सौजन्य से महायज्ञ में विश्व कल्याण की कामना की गई। पं. शिवानंद शास्त्री के आचार्यत्व में यजमान शिवकुमार चौमाल, बाबूलाल सैनी, रामस्वरुप सैन, अनिल कलावटिया, चंद्रशेखर सैन ने मुख्य यजमान के रुप में सपत्नीक आहुतियां दीं। समिति के सभी कार्यकर्त्ताओं समेत ग्रामीणों ने लाखों आहुतियां दीं। इससे पहले स्वर्णकार राजेश सोनी व शक्तिसिंह शेखावत ने गढ़ बालाजी की मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया। इस दौरान भंवर लाल चेजारा, गुलाब खंडेलवाल, अंकित पारीक, मुकेश जांगिड़, नवीन अग्रवाल, पंकज शर्मा, तुषार शर्मा, रवि सैन, मोहित जांगिड़, कान्हा पाराशर समेत अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। समिति के मनस्वी शर्मा ने बताया कि आज मुख्य कार्यक्रम में सुबह सवा 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ होंगे और शाम को सैकड़ों दीपक से महाआरती होगी। रात में विशाल झांकी दर्शन और भजन संध्या होगी।