हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह निकाली शोभायात्रा, ओर सजाई गई भव्य आकर्षक झांकियां
राजगढ़ कस्बे के शेखा की बगीची व छाररीन धाम स्थित श्री हनुमान जी महाराज के एक दिवसीय मेला भरा भर भरा।
राजगढ़, कस्बे सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गढीसवाईराम कस्बे में पुराना बाग बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर, राजगढ़ छाररीन धाम,गोलचक्कर हनुमान मंदिर,लाठी वाले हनुमान मंदिर,शेखाकी बगिची हनुमान मंदिर, सरिस्का अभयारण्य पांडुपोल हनुमान मंदिरो पर श्रद्धालुओं व भक्तों की और से हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया। इस दौरान महंत मोहनलाल शर्मा व पंडित उदय भान शर्मा और पंडित समर्थलाल टैहटडा के द्वारा हनुमानजी की छप्पन भोग ,नयनाभिराम ,झाँकी सजाई गई। महोत्सव मे परम्परागत रूप से हनुमानजी महाराज की कस्बे के मुख्य बाजार से होकर हनुमानजी की शोभायात्रा हनुमान जयन्ती मण्ड़ल व ग्रामवासियों के सहयोग से बैण्ड़ बाजे से निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की व प्रसाद चढ़ाया तथा कस्बे वासियो ने कई जगह गंगालहरी की ठण्ड़ाई पिला कर श्रृद्धालुओ का स्वागत भी किया।
महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश लेकर बैण्ड-बाजे के साथ शोभायात्रा मे भाग लिया। शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने पर हनुमान मंदिर के महन्तो ने मंत्रोच्चार के साथ महा आरती की। इसके बाद उपस्थित सैंकड़ो श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। समर्थलाल टैहटडा व जयंती मंडल अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार शाम को मंदिर परिसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें प्रख्यात कलाकारो के द्वारा समस्त रात्रि हनमानजी महाराज का गुणगान होगा।। इस अवसर पर शोभायात्रा मे पंडित उदयभान ने बताया की श्री श्री 1008 काकवाड़ी हनुमान सिद्ध पीठ मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज के छप्पन भोग की झांकियां सजाई गई इसके उपरांत भजन सत्संग कार्यक्रम व साय महा आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा इसी के साथ शेखा की बगीची श्री श्री 1008 श्री हनुमान मंदिर में सवेरे से ही श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इसके तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे गणेश पोल राजगढ़ से श्री हनुमान जी महाराज की बागेश्वर शोभायात्रा मुख्य बाजारों, चौपड़ बाजार ,गोल सर्किल, सराय बाजार मेले का चौराहा होते हुए शेखा की बगीची स्थित हनुमान मंदिर पहुंची । किसी के साथ शाम भरा भर मेले मैं महिलाएं बच्चे सहित पुरुषों ने मेले का आनंद लिया। इस अवसर पर बृजवासी गो रक्षा के जिला अध्यक्ष नागपाल शर्मा भी मौजूद रहे