भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट के पास हुई लाखों रुपए के मोबाइल की चोरी:कट्टों में भरकर ले गए मोबाइल
भिवाड़ी (मुकेश शर्मा)
भिवाड़ी शहर के सेंट्रल मार्केट के पास, यश मोबाइल की दुकान पर लाखों रुपए के मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना के अनुसार गत रात्रि अज्ञात बदमाश लाखों रुपए के मोबाइल बोरियों में भरकर ले गए। मोबाइल्स की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है, इस मोबाइल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरों द्वारा मोबाइलों की चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब वह सुबह दुकान पर आया तो उसको चोरी की वारदात का पता चला। जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो उसमे दो अज्ञात व्यक्ति कट्टे में भरकर सामान लेकर जाते हुए दिख रहे है। चोरी की वारदात का पता चलते ही दुकान के आसपास लोगों की भारी भीड़ की जमा हो गई। पीड़ित ने भिवाड़ी पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।
धारूहेड़ा के घटाल मेहनियावास के रहने वाले उदल पुत्र शेरसिंह गुर्जर ने बताया कि भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में यश मोबाइल के नाम से दुकान है। 26 और 27 अप्रैल की रात मे करीब 12.30 बजे उसकी दुकान पर दो अज्ञात चोर घुसे और दुकान में रखे 44 नए मोबाइल व कस्टमर के रिपयेरिंग के लिए आए हुए 20 से 25 मोबाइल सहित दुकान में रखे वायर के 22 बंडल और दुकान के गल्ले में रखे करीब 75,000 रुपए सहित दुकान मे रखे नए कपड़े भरकर ले गए।