गोरिया के दीपक सैनी ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर मेडल, गोरिया के लाल तूने कर दिया कमाल

May 19, 2024 - 19:20
May 19, 2024 - 21:16
 0
गोरिया के दीपक सैनी ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर मेडल, गोरिया के लाल तूने कर दिया कमाल

उदयपुरवाटी, सूमेर सिंह राव l निकटवर्ती गोरिया निवासी दीपक सैनी ने पाल नौकायन( सेलिंग )मेंराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया है !मुंबई में१२ से १८ मई के बीच आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में  21संभागियों ने भाग लिया जिसमें दीपक सैनी ने सिल्वर मेडल जीता  ! दीपक सैनी वर्तमान में नेवी में पीटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है l वर्ष 2015 में भर्ती हुए दीपक सैनी लगातार समुद्र के बीच जाकर वर्ष 2018 से पाल नौकायन की तैयारी कर रहे थे सैनी ने वर्ष 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया तथा वर्ष 2023 में थाईलैंड में आयोजित एशियाई गेम्स सिलेक्शन ट्रायल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है l इस खेल में शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहने की बड़ी भूमिका रहती है दीपक का उद्देश्य लक्ष्य एशियाई एवं ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने का है l दीपक की इस उपलब्धि पर परिवार एवं ग्रामीण जनों में खुशी का माहौल है दीपक के माता-पिता किसान खेती का काम करते हैं एवं सामान्य परिवार से जुड़े हुए हैं वॉइस एडमिरल संजय  सिंह  ने दीपक सैनी को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow