स्वामी दयाराम साहिब का मेला 27 व 28 मई को
खैरथल, हीरालाल भूरानी, समीपवर्ती ग्राम मोठूका ( किशनगढ़ बास ) में स्वामी दयाराम साहिब का दो दिवसीय वार्षिक मेला 27 मई से होगा। मेले के प्रमुख सेवादार प्रदीप भगत ने बताया कि ग्राम मोठूका के दयाराम साहिब के दो दिवसीय वार्षिक मेला 27 व 28 मई को भरेगा। 27 मई को सुबह 10 बजे झंडे की रश्म के साथ मेले की शुरुआत होगी। मेले में संत मोहन भगत खैरथल, संत कल्याण भगत इस्माइलपुर,बब्बू शर्मा मुंबई,सांई सुगणा राम राजकोट,सांई हरीराम उज्जैन,सांई जीतू राम जयपुर,भगत अशोक घायल अजमेर,भगत मंगा राम आगरा, सत्गुरु सहाय सेवा मंडली आगरा सहित अनेकों भजन मंडलियां एवं संत सत्संग कर प्रवचन देंगे।शाम 7 बजे महाआरती, रात्रि 9 बजे बहराना साहिब का आयोजन होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की खाने, रुकने व चिकित्सा की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। 29 मई को सुबह 9 बजे पल्लव के साथ मेले का समापन होगा। तैयारियों को लेकर सत्गुरु सेवा समिति की बैठक संत लाल भगत की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान श्याम मंघनानी, शंकर भगतानी, डॉ युधिष्ठिर पमनानी, डॉ राजेश पमनानी, प्रेम भगतानी, अर्जुन दास भगतानी, कमलेश पमनानी ,इंदर भगतानी, नन्दलाल भगतानी, गोरधन दास, मनोज भगतानी,इंद्र लखयानी आदि मौजूद रहे।