आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सीएलआरसी ठेकेदारों ने दिया ज्ञापन, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
जहाजपुर (आज़ाद नेब) आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर डिस्कॉम कॉन्ट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बेनर तले सीएलआरसी ठेकेदारों ने शहरी एवं ग्रामीण एवीवीएनएल के कार्यवाहक सहायक अभियंता अजय सिंह, कनिष्ठ अभियंता अमरेंद्र त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि सी एल आर सी पर कार्य करवाए जाने बाबत् निगम द्वारा TN 446 आमंत्रित किया गया था जिसमें सक्षम संविदाकारों से क्रमशः 3 लाख, 1.5 लाख 1.0 लाख, 0.40 लाख एवम् 0.20 लाख रूपये धरोहर राशि के रूप में जमा करवाए गए हैं। अभी तक उक्त निविदा को लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के चलते फाइनल नही किया गया जबकि आदर्श आचार संहिता के चलते टर्नकी आधार पर कृषि कनेक्शन के लिए दिए गए ठेकों की समयावधि को अधीक्षण अभियन्ता (TW) अ.वि.वि.नि.लि. अजमेर के पत्र क्रमांक 249, 13 मई द्वारा 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है जो न्यायसंगत नही है। कृषि कनेक्शन का कार्य सी एल आर सी ठेकेदारों द्वारा 8 प्रतिशत दर पर किया जा रहा है वही निगम द्वारा उक्त कार्य अधिक दर पर टर्नकी द्वारा भी करवाया जा रहा है जिससे निगम को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है एवम् कार्य की प्रगति भी बहुत धीमी है।
कृषि कनेक्शन का कार्य सी एल आर सी ठेकेदारों द्वारा करवाया जाए। कार्यों पर लगाई गई वित्तीय सीमा (5 लाख रूपये) को हटाया जाकर पहले की भांति किया जाएं। रोस्टर प्रणाली को समय पर पूर्ण किया जावे। आवश्यक कार्यों को रोस्टर प्रणाली से पृथक रखा जाएं। बिलों का भुगतान 30 दिवस के भीतर किया जाएं। बिना कार्य आदेश के मरम्मत एवं घरेलू व अघरेलू कनेक्शन करने पड़ रहे है। जो कि गलत है। जब तक हमारी मांगों को नहीं पूरा करेंगे तब तक सीएलआरसी ठेकेदारों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया है। ज्ञापन देने के दौरान निगम ठेकेदार इकराम नागौरी, शैतान सिंह मीणा, रामलाल रेगर, राजेंद्र कुमार मीणा, भंवर लाल मीणा, सीताराम मीणा, रामबाबू नागर, खेमराज मीणा मौजूद थे।