सकट में विधालय भवन का सौंदर्यकरण कर विद्यार्थीयों ने की सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई

May 20, 2024 - 21:48
 0
सकट में विधालय भवन का सौंदर्यकरण कर विद्यार्थीयों ने की सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई

सकट,अलवर 

सकट कस्बे के पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इन दिनों चल रहे 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के दौरान विद्यालय के कक्षा 12वीं के विधार्थीयो द्वारा विधालय भवन का सौंदर्यकरण करने के साथ ही कस्बे के सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। शिविर प्रभारी व्याख्याता दिनेश चंद्र सैनी ने बताया कि समाज सेवा शिविर के माध्यम से देश की युवा शक्ति को पूर्णतया समाज सेवा की सृजनशील धारा की और उन्मुख किया जा सकेगा।  साथ ही शिविर की मुख्य गतिविधियों में विद्यार्थियो द्वारा समाज सेवा में सहभागिता निभाना, राष्ट्रीय एकता एवम सांप्रदायिक सद्भाव परिवार कल्याण, पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण, साक्षरता के प्रति जागृति, उपभोक्ता संरक्षण, अंधविश्वासों का उन्मूलन, विधालय भवन का सौंदर्यकरण, सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई इत्यादि गतिविधियो को विद्यार्थी अपने जीवन में अपना सकेंगे। वही विधार्थी गांव की प्राचीन धरोहर को बचाने में अपनी अहम् भूमिका निभा सकेगे। उन्होंने ने बताया कि  शिविर का समापन 31 मई को किया जायेगा। शिविर के दौरान दलनायक व्याख्याता राजेंद्र मीणा बोलका, वरिष्ठ अध्यापक गंगा सहाय मीणा, गुरु सहाय सैनी एवं धर्म सिंह गुर्जर के द्वारा अपने अपने दल के साथ शिविर की सम्पूर्ण गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

  • राजेंद्र मीणा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................