12 वीं कला एवं विज्ञान संकाय की होनहार प्रतिभाओं को किया सम्मानित

May 21, 2024 - 20:11
May 21, 2024 - 20:58
 0
12 वीं कला एवं विज्ञान संकाय की होनहार प्रतिभाओं को किया सम्मानित

वैर भरतपुर .....राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में कक्षा 12वीं कला एवं विज्ञान वर्ग में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार प्रतिभाओं को प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विज्ञान वर्ग में 95% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रवि कुमार सैनी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली निधि चौधरी 94.60%, तृतीय स्थान प्राप्त करने पूजा 93.80%, सहित सुहानी 93.40%, ललित सैनी 91.80%,शिवानी जांगिड़ 91.40%,ऋतिक कुमार  91.20 % ,दीपक 90.60% को माला ,साफा एवं स्मृति चिन्ह देखकर विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों द्वारा सम्मानित किया । वही 12वीं कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अजीत कुमार 91%, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभा जांगिड़ 90.60%, एवं तृतीय स्थान पर रहे ऋषभ कुमार गर्ग 90% के साथ ही कौशल कुमार 89.60%, रीना कुमारी  89.40% रिंकी  88.20% ,कृष्णा धाकड़  87.00% सहित कल 42 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सत्र 2023 24 में 12वीं कक्षा में कला एवं विज्ञान संकाय में कुल 257 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे जिसमें से 187 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी , 58 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा शेष विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम न केवल मात्रात्मक रूप से बल्कि गुणात्मक रूप से भी उत्कृष्ट रहा विद्यालय से 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 62 विद्यार्थी रहे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनीष कुमार मित्तल ने विद्यार्थियों को भविष्य में कैरियर विकल्प तथा कैरियर गाइडेंस प्रदान किया । उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता तथा उपलब्ध संसाधनों के अनुसार कैरियर क्षेत्र का चयन करना चाहिए । टॉपर विद्यार्थी रवि कुमार सैनी ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है जिसके लिए वह तैयारी कर रहा है । तथा निधि चौधरी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की इच्छुक है । विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों सहित समस्त विद्यालय स्टाफ जिसमें श्रीचंद मीणा, गिरधारी लाल मीणा, सीमा धाकड़ ,गोविंद धाकड़,  सत्यनारायण शर्मा,रघुवीर सिंह, हरवीर सैनी, मानसिंह मीणा,उमेश चंद शर्मा ,अनूपसिंह आदि उपस्थित रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow