विधा बाल भारती सीनियर सैकण्डरी स्कूल पिनान का बोर्ड क्लास परीक्षा परिणाम फिर से रहा शतप्रतिशत
अक्षय बंसल ने विज्ञान वर्ग मे 97.60 प्रतिशत एवं साजन खान ने एग्रीकल्चर मे 90.60 शतप्रतिशत व कला वर्ग मे 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के पिनान कस्बे मे स्थित विधा बाल भारती सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का 12 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम फिर से शतप्रतिशत रहा है। स्कूल संचालक प्रसादी लाल गुर्जर ने मिडिया को बताया कि रैणी-उपखंड क्षेत्र के सभी स्कूलो मे टोपर छात्र अक्षय बंसल रहा है जिसने विज्ञान वर्ग मे 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
डायरेक्टर गुर्जर ने मिडिया को बताया कि हमारे विधालय मे विज्ञान वर्ग मे 52 विधार्थी थे जिनमे से 51 प्रथम श्रेणी से व 01 विधार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और एग्रीकल्चर विषय मे 23 विधार्थी थे जिनमे से 22 प्रथम श्रेणी से तथा 01 द्वितीय श्रेणी से तथा 21 विधार्थी कला वर्ग मे थे जिनमे से सारे विधार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय स्कूल के डायरेक्टर प्रसादी लाल गुर्जर के द्वारा दी गई है।