ऑपरेशन एण्टीवायरस मे 2 साइबर ठग गिरफ्तार:8 एन्ड्रॉयड मोबाईल फोन जब्त, पुराने सिक्को व नोटो को खरीदने का झांसा देकर करते थे ठगी
नगर ,डीग
आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर के ध्येय के साथ जिला पुलिस डीग की अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी
❖ जिला पुलिस अधीक्षक डीग राजेश कुमार मीना आईपीएस ने बताया है कि महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस के निर्देशन में साईबर ठगी के विरूद्व चलाये जा रहे ऑपरेशन "एण्टीवायरस" व वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत डीग पुलिस द्वारा कार्यवाहीयां की गई :-
❖ ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत पुलिस थाना नगर की कार्यवाही
❖ 2 साइबर ठग गिरफ्तार, कब्जे से 8 एन्ड्रॉयड मोबाइल जब्त
थाना नगर- थानाधिकारी नगर द्वारा दिनांक 23.05.2024 को गठित टीम जीतराम हैड कानि. मय जाप्ता द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांव दुन्दावल के जंगल से आरोपी 1. आरिफ पुत्र सूबे खां जाति मेव उम्र 28 साल निवासी दुन्दावल थाना नगर 2. मारुफ खां उर्फ गुल्ला पुत्र सूबे खां जाति मेव उम्र 19 साल निवासी दुन्दावल थाना नगर जिला डीग को डिटेन किया गया व 2 व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे। पकडे गये आरोपियो के कब्जे से 8 एन्ड्रायड मोबाईल फोन बरामद किये गये । पूछताछ पर उक्त मुलजिमो द्वारा अनजान व्यक्तियो को पुराने सिक्को व नोटो को खरीदने का झांसा देकर व फर्जी फोन पे एप्लीकेशन के जरिये फर्जी मैसेज भेजकर अपने झांसे में लेकर धोखाधडी कर बेईमानी छल कपट कर प्रत्यारोपड कर अपने जाल में फंसाकर फर्जी बैंक खातो मे रूपये डलवाकर ठगी करना पाया गया। जिन पर पुलिस थाना पर धारा 401,419,420,467,468,471,120 बी आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्व किया गया व मुलजिमो से साईबर ठगी के सम्बन्ध मे पूछताछ व अनुसंधान जारी है। एवं भागे हुये मुलजिम शोएब पुत्र शौकत निवासी धौलेट थाना पहाडी व इन्सार पुत्र मूसा उर्फ करीम निवासी आलमपुर थाना पहाडी जिला डीग की तलाश जारी है ।