5 साइबर ठग गिरफ्तार:9 एन्ड्रॉयड मोबाईल फोन,6 बैंक पासबुक, 2 एटीएम कार्ड,1 पेटीएम कार्ड, एक ट्रेक्टर फार्मट्रेक 60, दो मोटरसाईकिल व 76000रु जब्त
सीकरी,डीग
आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर के ध्येय के साथ जिला पुलिस डीग की अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी
❖ जिला पुलिस अधीक्षक डीग श्री राजेश कुमार मीना आईपीएस ने बताया है कि श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर श्री राहुल प्रकाश जी आईपीएस के निर्देशन में साईबर ठगी के विरूद्व चलाये जा रहे ऑपरेशन "एण्टीवायरस" अभियान के तहत डीग पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई-
❖ ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत पुलिस थाना सीकरी की बडी कार्यवाही
❖ कार्यवाही के दौरान 5 साइबर ठग गिरफ्तार
❖ कब्जे से 09 एन्ड्रॉयड मोबाईल फोन मय सिम, 6 बैंक पासबुक, 2 एटीएम कार्ड, 1 पेन कार्ड, 1 पेटीएम कार्ड, एक ट्रेक्टर फार्मट्रेक 60, दो मोटरसाईकिल व 76000 रूप्ये की नगदी जब्त।
थाना सीकरी - साईबर सैल कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर से साईबर अपराध हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर दिनांक 24.05.2024 को प्राप्त शिकायत पर थानाधिकारी सीकरी मुकेश कुमार उ. नि. द्वारा थाना हाजा से विशेश टीम का गठन कर व डीएसटी टीम डीग, क्यूआरटी टीम डीग , रेंज स्पेशल टीम प्राप्त लोकेशन के आधार पर सांकेतिक स्थान गांव नकचा का बास पहुचे जहां 5 व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो अचानक पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगे जिनको पुलिस जाप्ता ने घेरा देकर पकडा जिनसे नाम पता पूछा तो अपने नाम पते क्रमशः -
1. तोहिद खान पुत्र इस्ताक उर्फ मुल्ली जाति मेव उम्र 22 साल निवासी खल्लूका थाना पहाडी जिला डीग
2. वारिस पुत्र इस्ताक उर्फ मुल्ली जाति मेव उम्र 21 साल निवासी खल्लूका थाना पहाडी जिला डीग
3. आरिफ खान पुत्र उमर मोहम्मद जाति मेव उम्र 21 साल निवासी खल्लूका थाना पहाडी जिला डीग
4. वसीम पुत्र रफीक जाति मेव उम्र 22 साल निवासी नकचा का बास थाना सीकरी जिला डीग
5. अरबाज पुत्र बसरू जाति मेव उम्र 22 साल निवासी नकचा का बास थाना सीकरी जिला डीग का होना बताया
जिनकी तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से कुल 9 एन्डरॉयड मोबाईल मय सिम कार्ड, 6 बैंक पासबुक, 2 एटीएम कार्ड, 1 पेन कार्ड, 1 पेटीएम कार्ड, एक ट्रेक्टर फार्मट्रेक 60 व 02 मोटरसाईकिल व कुल 76000 नकद साईबर ठगी की राशि को जप्त किया गया। आरोपीयों से पूछताछ की गई तो बताया कि फर्जी मोबाईल फोन व उनमें लगी सिम से बने वाटसएप, फेसबुक इंस्टाग्राम आईडी से लडकी बनकर अनजान लोगो को अपने जाल मे फंसाकर उनकी विडियो कॉल के जरिये दूसरे मोबाईल फोन मे अपलोड अश्लील हरकत करती हुई लडकी की विडियो दिखाकर उनकी न्यूड विडियो बनाकर न्यूड विडियो को उन्ही वाटसअप नम्बर पर भेजकर वायरल करने की धमकी देकर न्यूड विडियो को वायरल नही करने व डिलीट करने के लिए रूपयो की मांग करना व उनसे रूपयो को गूगलपे, फोनपे अकाउंट स्केनर आदि मे डलवाना जिन्हे कमीशन पर अपनी गैंग के सदस्यो से निकलवाकर प्राप्त करते है। जिसके सम्बन्ध मे पुलिस थाना पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 414, 379,401, 353, 120बी आईपीसी व 67 आईटी एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।