पानी की समस्या से परेशान वाशिंदों ने किया विरोध प्रदर्शन। अवैध कनेक्शन वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग
अलवर,राजस्थान
अलवर में पानी की समस्या से परेशान वार्ड नंबर 50 स्थित जुबली बस चौराहे के समीप स्थानीय महिला पुरुष निवासियों ने रविवार को जुबलीबाद चौराहे पर लगी सरकारी बोरिंग पर पहुंच कर जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रकट कर रोष जताया और दुकानदारों व धुलाई सर्विस सेंटर मालिकों द्वारा किए गए अवैध कनेक्शन ऑन पर कार्रवाई करने की मांग की इन महिला पुरुषों का कहना था कि जुबली बस चौराहे के चारों ओर दुकानदार व गाड़ी धुलाई सर्विस सेंटर वालों द्वारा अवैध कनेक्शन किए हुए हैं जिसके चलते पिछले एक माह से गली नंबर 1, 2 व 3 में पानी नहीं पहुंच पा रहा है दिन भर बोरिंग चलती है लेकिन इनके द्वारा अवैध कनेक्शन कर करके स्थानीय घरों में पानी नहीं पहुंचने दिया जा रहा इसको लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करा कर शिकायत दे दी गई है लेकिन उसके बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है घरों में पीने के लिए पानी नहीं पहुंच रहा और इन सर्विस सेंटरों द्वारा गाड़ियों की रोजाना धुलाई की जा रही है सभी स्थानीय लोगों की मांग है कि इन सर्विस सेंटरों पर विभाग द्वारा करवाई करते हुए अवैध कनेक्शन काटे जाए अन्यथा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
- अनिल गुप्ता