गर्मी में नारायण खेड़ा क्षेत्र के सरगु में पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग ग्रामीणों में आक्रोश जिम्मेदार मौन
गुरलाँ (बद्रीलाल माली)
गुरलाँ:- रायपुर सहाडा विधानसभा के नारायण खेड़ा क्षेत्र के सरगु गांव में तपतपाती गर्मी में ग्रामीणों के साथ ही पशुओं के लिए भी पेयजल के लिए जुझ रहे ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को कई बार अवगत कराने पर भी समस्या जस की तस बनीं हुई ।
भवरी कंवर ने कहाँ कि हमारे गांव पानी की बहुत समस्या है ग्राम पंचायत इस पर ध्यान नही देतीं हैं गांव में पाईप लाइन तो डाल रखीं है परन्तु पानी नहीं आता है हमे मजबूरन टैकर से पानी मंगवाना पडता है पानी के टेकर आने पर पानी के लिए मारामारी होती है कई बार ग्रामीण आपस में कहासुनी हो जाती है ।
कैलाश जोशी ने कहा कि विधायक लादुलाल पितलिया का गांव हमारी पंचायत की सीमा पर है ग्रामीणों ने कहीं बार पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कहा परन्तु केवल आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला पेयजल की समस्या का हल नहीं हुआ ।
बाबुराम, दुर्गा देवी, कैलाशीदेवी, रोशन सिंह, कैलाश जोशी, नन्दलाल, रामी देवी, रमेश शर्मा, रमत सिंह, सुरेश सिंह, सुखा कंवर, ममता कंवर, अमरसिंह, भेरी कंवर, नारायण सिहं, मुली देवी आदि लोगों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से गांव को चम्बल परियोजना से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की ।