परिंडे लगाने के बाद रोज उनमें पानी डालने का भी लिया संकल्प
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में चिलचिलाती धूप को देखते हुए राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाज सेवी मदनलाल भावरिया ने बेजुबान पक्षियों के लिए जगह परिंडे लगाए l वैसे तो समाज से भी मदनलाल भावरिया वरिया रोज सुबह झडाया बजरंग धाम आश्रम एवं मातेश्वरी मंदिर में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था तो करते ही हैं साथ ही साथ दाने की भी व्यवस्था उनके द्वारा की जाती है l मदनलाल भावरिया ने इस दौरान कहा कि चिलचिलाती धूप को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को अधिक से अधिक बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने चाहिए एवं रोज उन में पानी डालने का संकल्प भी ले l भंवरिया के अनुसार पक्षियों को दाना डालने से पितृ दोष और ग्रह कष्ट का निवारण होता है इसलिए जो दाना पक्षियों को दें वह स्वच्छ हो जो, बाजरा, चावल आदि अनाज का दाना डालना चाहिए l उन्होंने कहा कि गर्म मौसम के दौरान हम विभिन्न तरीके से पक्षियों की मदद कर सकते हैं सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है उन्हें पानी उपलब्ध कराना l लेकिन सुनिश्चित करें कि आप उन्हें साफ रखें और उन्हें नियमित रूप से भरे l