सीईओ ने मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण : अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार देने के दिए निर्देश

सकट.(राजेंद्र मीणा) अलवर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस प्रतिभा वर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सकट एवं ग्राम पंचायत धीरोड़ा में मनरेगा जोहड़ व नर्सरी के विकास कार्यों के साथ ही पीडब्ल्यूडी के कायों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को चरागाह विकास, कैटल शेड व मेड बंदी के कार्य करवाने के साथ ही मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान राजगढ़ पंचायत समिति के कार्यवाहक विकास अधिकारी ललित महावर, कनिष्ठ अभियंता बबली राम योगी, रूपराम बैरवा अशोक मीना पीडब्ल्यूडी विभाग के जेईएन विपिन विजय, एसबीएम प्रभारी ,श्याम तिवाड़ी,नीरज शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी ललित मीना पूजा गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।






