अनाधिकृत व्यक्ति (नर्सिंग स्टॉफ) द्वारा सोनोग्राफी करने पर सोनोग्राफी सेन्टर को किया सीज
मातृछाया हॉस्पिटल के सोनोग्राफी सेंटर का मामला - - सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने किया सोनोग्राफी सेन्टर को सीज , अधिकृत चिकित्सक बिना हो रही सोनोग्राफी सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने किया सेन्टर को सीज
सिरोही (रमेश सुथार)
– अधिकृत चिकित्सक सेंटर से मिला नदारद-टीम ने दस्तावेज किए जब्त सोनोग्राफी सेंटर को किया सीज। पिंडवाड़ा स्थित मातृछाया हॉस्पिटल के सोनोग्राफी सेंटर पर अधिकृत चिकित्सक बिना सोनोग्राफी नर्सिंग स्टाफ कर रहा था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार मय टीम ने किया सोनोग्राफी मशीन को सीज किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मातृछाया हॉस्पिटल के सोनोग्राफी सेंटर की डॉ. जगरूप मेहरू के नाम से अधिकृत है जबकि अधिकृत डॉक्टर के बिना नर्सिंग स्टाफ सोनोग्राफी करता मिला सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार मय टीम ने सेन्टर सीज कर दिया।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सोनोग्राफी सेंटर को अनियमितताएं और अधिकृत चिकित्सक डॉ. जगरूप मेहरू नही मिलने के बाद सीज किया गया है। यह सेंटर भरतपाल बैंदा के नाम से संचालित किया जा रहा है। संदेह के चलते सेंटर से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए है।