वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए रामगढ़ मानकी क्रेशर जोन में लगाए 1100 पौधे
रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम मानकी क्रेशर जोन केसौजन्य से वार शुक्रवार को क्रेशर मालिकों के द्वारा करीब 1100 पौधे लगाए गए प्राप्त जानकारी क्रेशर जोन के मालिक अरुण भारद्वाज ने दी बताया कि पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के मध्य नजर वायु की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं खान भूगर्भ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मानकी माइंस एंड क्रेशर ऑनर्स संगठन एवं एनसीसी ग्लोबल मानकी क्रेशर के सौजन्य से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास के खनन क्षेत्र के खान एवं क्रेशर मालिक को व कर्मचारियों तथा ग्रामीणों की सक्रियता संयोगिता रही पौधारोपण कार्यक्रम में लोगों में चेतना और जागृति पैदा करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आचल अधिकारी दीपेंद्र झरवाल उनके सहयोगी रोहित मीणा तथा खान एवं भूगर्भ विभाग से प्रदीप वर्मा रिंकू कोली पदम कोहली तथा क्रेशर जोन के मालिक
अरुण भारद्वाज विजयपाल यादव विजय जाखड़ की विशेष उपस्थिति रही जिन्होंने स्वयं अपने संबोधन तथा पौधारोपण के माध्यम से लोगों को अपने आवासीय तथा व्यापारी परिसर में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए जागृत तथा प्रेरित किया और पौधों के समुचित देखभाल के लिए संकल्प भी लिया कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के औषधीय व छायादार वृक्षों का वितरण उपस्थित ग्रामीणों में कर्मचारियों में किया गया ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रेशर जोन के मालिक अरुण भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि वातावरण को शुद्ध करने के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करने चाहिए जिससे कि अपने चारों ओर वातावरण प्रदूषित न हो और शुद्ध वातावरण बना रहे
- अमित भारद्वाज