बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व : शिष्यों ने गुरुओं का चरण छूकर गुरु से लिया आशीर्वाद
अलवर / राजस्थान
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा शनिवार, रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व के रुप में रैणी, राजगढ़ उपखंड क्षेत्र व माचाड़ी कस्बे के नंगेश्वर धाम आश्रम,वनखंडी महादेव, केसुला धाम हनुमान मंदिर, स्वामी का,मस्ता का, नई के नाथ हनुमान मंदिर, ईशवाना बन्नी, तपडी़ वाले बाबा, राजगढ़ धमरेड़ मनसा माता, नारायणी माता, अवधूत आश्रम राजगढ़, रामबाग, ठिकाना गंगा बाग, पाराशर बाबा,थानागाजी सरसा माता, श्रीश्री 1008 श्री लक्ष्मण महाराज व कबीर दास आश्रम आंदवाडी, काला दांता स्थित भूरासिद्ध व अलवर जिले के भूरा सिद्ध हनुमान मंदिर,सरिस्का पांडुपोल हनुमान मंदिर सहित जिले भर में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया।नंगेश्वर धाम आश्रम के श्रीमहंत माधवदास महाराज व उनके शिष्य श्याम दास महाराज ने मीडिया को बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर भक्त अपने गुरू की पुजा कर व भेंट देकर गुरु का चरण छूकर आशीर्वाद लेते हैं। गुरु भक्तों को आशीर्वाद देकर भक्तों की इच्छा पूरी करते हैं।
गुरु पूर्णिमा के दिन नामकरण संस्कार विद्या आरंभ और गुरुदीक्षा जैसे विभिन्न अनुष्ठान किये जाते हैं। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर मंदिर में रामायण पाठ, भजन कीर्तन पुजन के साथ हवन-यज्ञ आदि किया गया उसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी तादाद में रही। नंगेश्वर धाम आश्रम पर पंडित आचार्य अभिषेक शर्मा,पंडित राजेश शर्मा द्वारा पुजा अर्चना व हवन यज्ञ आदि कार्य करवाए गए। पंडित को श्रद्धालुओं द्वारा भेंट दी गई। ओर सभी मंदिरों पर मेले का सा आयोजन रहा। वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जनहित कार्य में व्यस्त होने पर अपने PA विपिन यादव, राजगढ़ थाना अधिकारी रामजीलाल मीना, खेम सिंह आर्य, प्रदीप महावर मदन लाल शर्मा, माचाड़ी भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष किशन बटवाडा, शक्ती सयोजक महेश इंदोरिया, नवल रावत, बृजवासी गौरक्षक सेना के जिला अध्यक्ष नागपाल शर्मा माचाड़ी, सुरेश जांगिड़, भोलू सैनी, रतनलाल सैनी केपी. मीणा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चादर उढ़वाकर, श्रीमद्भागवत गीता के साथ भेंट देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।