ग्रामीण विकास ट्रस्ट के द्वारा ब्लॉक लेवल मीटिंग का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ ब्लांक में ग्रामीण विकास ट्रस्ट व क्रिस्टल फाउंडेशन की ओर से संचालित मै प्रगति कार्यक्रम के तहत सभी कर्मचारियों को वित्तीय साक्षरता जागरूक शिविर मे DPC विमल चौधरी ने वित्तीय साक्षरता,समावेशन, लचीलापन(रेजिलियंस)को समझाया और केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे मे बताया गया ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ में फील्ड कोऑर्डिनेटर महक राम मीना ने बताया की हमारा प्रोग्राम सखीयो के द्वारा चलाया जा रहा हैं। जिसमें मै प्रगती प्रोग्राम मे सखी गांव मे महिलाओं व पुरूषो को नरेगा मे जाकर और ग्राम की मीटिंगो मे बीमा पेंशन निवेश और बैकं पोस्ट व सरकारी योजनाओं के बारे में बताती हैं इस दौरान BDO अमरचंद और साथ मे पुष्पेंद्र मीना,कैलाश राम,रामचंद्र,मनीष मीना,विनोद कुमार मीना,शुभम शर्मा,सुगन चन्द सैन,प्रकाश चन्द्र,जितेंद्र,हेमंत,सन्तोष कुमार मीना,नितेश,ब्रहमांन्द शर्मा, पंकज कुमार,अकुर चौधरी, नवीन खीची,महेश चन्द्र भलाई और CFL के डाटा एंट्रीओपरेटर लालचंद मीना उपस्थित रहे।
VDO अमरचन्द के द्वारा प्रंशसा पत्र दिया गया व बताया की इस तरह के प्रोग्राम हमेशा होने चाहिए सभी ने क्रिसल फाउंडेशन व ग्रामीण विकास ट्रस्ट को हम धन्यवाद देते हैं। कहा इस तरह के प्रोग्राम चलाते रहे ।