मकराना तहसील टेंट एसोसिएशन का वार्षिक कार्यक्रम हुआ आयोजित
संगठन में शक्ति है, संगठित होकर कार्य करें - सभी व्यापारी
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना तहसील टेंट एसोसिएशन द्वारा सामूहिक गोट का वार्षिक कार्यक्रम कुचामन रोड़ पर स्थित आराम बाग रिसोर्ट में आयोजित हुआ। जिसमें मकराना तहसील क्षेत्र के टेंट, लाईट, माइक, डीजे साउंड, फ्लावर, केटरिंग सहित अन्य व्यवसायी एकत्रित हुए। कार्यक्रम में आए हुए सदस्यों ने डीजे की धुन में स्विमिंग पूल का आनंद लिया। इस दौरान मकराना तहसील टेंट डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मोइनुद्दीन गैसावत व हनुमान मुंडेल ने दीपक टेंट हाउस के मालिक नवरत्न मल सोलंकी को राजस्थान टेंट डीलर किराया व्यवसायी द्वारा शामियाना अवार्ड प्राप्ति पर विशेष सम्मान किया। इस दौरान मकराना एसोसिएशन की ओर से सोलंकी को शामियाना अवार्ड, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं राष्ट्रीय सचिव हाजी नूर हसन चौहान व हाजी अहमद अली ने सोलंकी को मार्बल निर्मित तिरंगा मोमेंटो भेंट किया।
इस दौरान नवरत्न मल सोलंकी ने कहा की संगठन में शक्ति है, संगठित होकर कार्य करने में सभी व्यापारियों की जीत है। उन्होंने बताया की आज जिस प्रकार कंपीटिशन का दौर है उसमें हर कोई आगे आना चाहता है। सभी व्यापारी संगठित रहते हुए व्यापार करें। तहसील अध्यक्ष हाजी मोइनुद्दीन गैसावत ने बताया की इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम और व्यापारियों में एकता बनी रहती है। उन्होंने कहा की इस तरह पिकनिक जैसे माहौल से सभी एक दूसरे से मिलते है और एक परिवार की तरह एक दूसरे से अपने विचार रखते है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें विजेताओं को उपहार दिए गए। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, चेनाराम, तहसील उपाध्यक्ष सुभाष सोलंकी, कोषाध्यक्ष शब्बीर अहमद गैसावत, भागीरथ वैष्णव, ओम प्रकाश सोलंकी, फरान अहमद टांक, कृष्ण अवतार शर्मा, दीपक सोलंकी, दयालराम गुर्जर, अब्दुल रशीद खलीफा, गोविंद सिंह चौहान, मोहम्मद शहजाद चनाफरोश, रामलाल सोलंकी, मोहम्मद आरिफ, सैयद बबलू, शहादत अली बल्खी, शराफत अली, सतवीर सिंह सहित तहसील के टेंट व्यवसाय से संबंधित किराया व्यवसायी व इवेंट संचालक उपस्थित रहे।