नगरपालिका क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर अधिशाषी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रूपबास (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) नगरपालिका क्षेत्र रूपबास की जनसमस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष नीरज कुमार गौड़ (सत्तू) के नेतृत्व में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अमित शर्मा को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष नीरज कुमार गौड़(सत्तू )ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्रवासियों को रोड लाईटें सही नहीं होने के कारण अंधेरों से गुजरना पडता है। जबकि विधुत बिल में नगरीय शुल्क का भुगतान कस्बावासियों द्धारा किया जाता है ।साथ ही ज्ञापन में बताया गया है कि नगरपालिका को पूर्व में भी विभिन्न समस्याओं जैसे बन्दरों को पकड़वाने, प्रत्येक वार्ड में लगे कूड़े के ढेरों व नालियों की सफाई व्यवस्था, मैला मैदान व उपखंड मुख्यालय व तहसील कार्यालय के बीच के रास्ते से जलभराव को साफ कराने, कर्मचारी एंव पार्षदों के मानदेय, भरतपुर बस स्टैंड से स्टेशन रोड, मैला मैदान की सफाई व्यवस्था, नगरपालिका द्वारा जनसुनवाई बैठक का आयोजन करने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन दिए गए हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा आज तक किसी भी समस्या से आमजन को राहत नहीं दिलाई गई है।जिससे क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त है। नेता प्रतिपक्ष गौड़ ने कहा कि अगर शीघ्र ही जनसमस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो अपनी ही सरकार के विरुद्ध जिलाध्यक्ष मनोज भारद्धाज से अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर पार्षद पंकज सरस, चन्द्रकांत कटारा, पुरुषोत्तम कंसल, चन्द्रभान, मिथुन, हरिओम, चन्द्रशेखर, युवानेता अवनीश शर्मा, महावीर भंडारी , रवि फौजदार,रामदयाल कोली, सुमित कटारा, सत्यप्रकाश, मनोज शर्मा, बबलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।