बारिश के बाद जल भराव लोगों के लिए बना मुसीबत
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कस्बे में हुई दोपहर बाद मंगलवार को बरसात कई इलाकों में लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हुई। हल्की ही बरसात में कस्बे स्थित मालाखेड़ा रोड पर जगह-जगह बरसाती पानी इकट्ठा हो जाने से पानी लोगों के घरों एवं दुकानों में प्रवेश कर गया।
लगातार हो रही बारिश से कस्बे के स्टेट हाईवे मालाखेड़ा रोड में जल निकासी की व्यवस्था सही न होने के कारण रोड पर जगह-जगह पानी भर जाता है।
कस्बे का घरों से निकलने वाला पानी व बारिश का पानी प्राचीन खाई में जाता था। यहां पर लोगों ने पानी जाने वाले रास्ते एवं खाई पर अतिक्रमण कर निवास बना लिया है। इससे खाई की गहराई व आकार कम हो गया। इससे कस्बे के मुख्य मार्गों पर हल्की ही बारिश मेंभीषण जल भराव हो जाता है। जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को एवं राहगीरों को गंदे पानी में घुस कर निकलना पड़ता है। कस्बे वासियों ने बारिश मे अधिकारियों से पानी निकासी की व्यवस्था करने को गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक परमानेंट निदान नहीं हुआ है। पानी भर जाने के उपरांत नगर पालिका प्रशासन द्वारा पंप सेट लगाकर पानी निकासी की जा रही है।
इसके साथ ही रोड से बड़े वाहनों के गुजरने पर आसपास के दुकानदारों पर बदबूदार पानी के छींटे पड़ते हैं। जलभराव के कारण बीमारियों के फैलने का भी खतरा होगया है। मेंन सड़क पर हल्की ही बारिश में पानी भर जाना लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।
- कमलेश जैन