उपखंड अधिकारी नीतू करोल एवं रामगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला सैनी ने किया ध्वजारोहण
रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) का मुख्य समारोह गुरूवार को रामगढ़ कस्बे के रेलवे फाटक के पास खेल प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य उपखंड अधिकारी नीतू करोल ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया।
मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी नीतू करौल ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान रामगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला सैनी रामगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह, तहसीलदार उमेश शर्मा मौजूद रहे। मार्च पास्ट में एनसीसी सीनियर छात्र एनसीसी सीनियर छात्र, हिन्दुस्तान स्काउट और भारत स्काउट गाईड की टुकडियों ने भाग लिया। एडीएम प्रशासन नीतू कैरोल ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नामसंदेश दिया इस मौके पर डॉक्टर अमित राठौर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बलिराम सैनी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश साहूसहित अन्य ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आर्कषक व्यायाम प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थितजनों को नशामुक्ति और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा शपथ दिलवाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कार वैली राजेश पब्लिक स्कूल लिटिल फ्लावर स्कूल सेक्रर्ट हार्ट कान्वेंट स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल व अन्य निजी विद्यालय के विद्यार्थियां ने देश भक्ति से प्रस्तुति दी । आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को उपखंड अधिकारी नीतू करोल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी और रामगढ़ नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला सैनी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया
इस मौके पर पार्षद दौलत प्रजापत चंद्र प्रकाश भारद्वाज राहुल शाह गिरिराज प्रसाद पार्षद निवाज खान पार्षद गौरव सोनी पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर प्रसाद जैन पार्षद प्रतिनिधि शीला जैन नगर पालिका पार्षद अकबर खान पार्षद हरीश यादव पार्षद, नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार भारद्वाज पत्रकार महेंद्र चौधरी ओमप्रकाश सैनी अयूब खान महेश साहू जुगल किशोर मीणा सुनील कुमार विजय सिंह इत्यादि नगर पालिका के कर्मचारी मौजूदगी रही
रामगढ़ कस्बे के जैन मंदिर पर जैन समाज ने फहराया तिरंगा
15 अगस्त को लेकर दिगंबर जैन समाज की ओर से वार गुरुवार को कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित दिगंबर जैन मंदिर पर जैन समाज के सैकड़ो महिला पुरुषों की मौजूदगी में जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष कौशल किशोर जैन प्रदीप जैन रघुवीर प्रसाद जैन विजेंद्र जैन अजीत प्रसाद जैन जैन समाज की नगरपालिका पार्षद शीला जैन इत्यादि जैन समाज के महिला पुरुषों ने राष्ट्रगान गाकर ध्वजारोपण किया प्राप्त जानकारी जैन समाज के प्रवक्ता अजीत प्रसाद जैन उन्होंने बताया यह जैन समाज के द्वारा 2 वर्षों से लगातार इस कार्य को किया जा रहा है जिससे समाज में एकता और देश में भाईचारा बना रहे