रेलवे में नौकरी के नाम पर 90 लाख ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार
नदबई पुलिस ने रेलवे में नोकरी लगाने वाले फर्जी गिरोह के मास्टर माइंड व एक ई-मित्र संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर पिछले 3 साल में अनेक लोगों को फर्जी जोईनिंग लैटर देकर करीब 90 लाख रुपये हड़प लेने का आरोप है। वृताधिकारी वृत नदबई श्रीमती पूनम भरगड द्वारा इस फर्जी गिरोह का भंडाफोड़ करते बताया गया कि गिरोह का मास्टरमाइंड कपिल जिन्दल पुत्र धनेश जिन्दल उम्र 33 वर्ष निवासी स्टेशन रोड कस्बा नदबई रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने हेतु लोगों को झांसा देकर कूटरचित फर्जी जोईनिंग लैटर तैयार कर जरीये पोस्ट भेजता था। जुआ सटटा खेलने के साथ शराव पीने के शौकीन आरोपी कपिल पर चढ़े कर्ज को चुकता करने के लिए उसने अपने साथी श्याम सिंह पुत्र लालाराम जाटव उम्र 42 साल निवासी खेडिया जगा थाना नदबई तथा नक्ष ई-मित्र सेन्टर संचालक जयपाल पुत्र मानसिंह जाति जाटव उम्र 37 साल निवासी कस्बा नदबई के साथ मिल फर्जी गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम दिया। कूटरचित फर्जी जोईनिंग लैटर ईमित्र सेंटर पर तैयार किये जाते थे। आरोपियों के खिलाफ राजवीर जाटव निवासी हींगोली डीग, सोहन जाटव निवासी खेरिया जगा नदबई, रिछपाल सिंह जाट निवासी मैढाचोली नदबई व वीरीसिंह जाटव निवासी खेरिया जगा नदबई की तरफ से मामले दर्ज कराए गये थे। पुलिस की कार्यवाही टीम में सीओ कार्यालय नदबई के हेडकांस्टेबल सुरेश 320, कांस्टेबल संदीप कुमार 2348, वीरेन्द्र सिंह 2243 शामिल रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय