चिराना में पक्षियों के लिए बांधे पानी के परिंडे
उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव ) इस चिलचिलाती धूप और हीट वेव में प्यास बुझाने के लिए बेजुबान पक्षियों के लिए किरोड़ी धाम में मिट्टी से बने परिंडे बांधे गए। परम हिताय परमोधर्म की भावना को साधते हुए यह पुनीत कार्य डॉक्टर राजेंद्र कुमावत ने बुधवार को अध्यापक रामनिवास कुमावत,हरीश बाबूजी व उनके बेटे अक्षय स्वामी के सहयोग से पूरा किया है। इस पर मंदिर पुजारी गणेश स्वामी ने कहा की अपने लिए तो सभी करते है किंतु जब दूसरों के लिए उपकार के काम किया जाए तो वो ही भला काम कहलाता है।इस से पूर्व डॉ.कुमावत ने महेंद्र सैनी के सहयोग से अपने कार्य स्थल उदयपुरवाटी औषधालय में भी एक परिंडा बांधा है।इस प्रकार अब तक 15 परिंडे तो बांध चुके है तथा अपनी ओर से चयनित/उचित स्थानों पर और भी लगाने की इरादा है।लगाए गए परिण्डो में हर दिन फ्रेश पानी भरा जाकर बेजुबानों की सेवा की जाती है ।