चंवरा चौफुलया में यमुना नहर पानी को लेकर संघर्ष समिति की बैठक में धरने को बढ़ाने का लिया निर्णय
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव ) चंवरा चौफुलया में बुधवार को यमुना नहर के पानी और कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के पानी की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी की। बैठक में बताया कि बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते धीमी गति से धरना चल रहा है। धरने को दो ढाई महीने से भी ऊपर हो गए। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। संघर्ष समिति के भींवाराम राम सैनी ने कहा कि पानी के अभाव में सब कुछ नष्ट हो गया। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ अब वह समय आ गया है करो या मरो। जीवित रहने के लिए पानी भी बहुत जरूरी है। अध्यक्ष नत्थू राम सैनी ने कहा कि आचार संहिता हटते ही बड़ी सभा कर पहाड़ी क्षेत्र के अंदर पानी सत्याग्रह को ओर तेज करेंगे। मदन मेघवाल ने बताया कि सभी कोमो के युवा वर्ग को जोड़कर आंदोलन को ओर तेज बढ़ाएंगे। बैठक में बंसी सैनी, भागीरथ,छोटू लाल,मांगीलाल, पप्पू सैनी, सरदराराम, मुकेश नाई, मालीराम शास्त्री, छोटू गुर्जर ,जीतू ट्रेलर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।