वीर हमुमान प्राचीन दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में मंत्रोचारण के साथ हुई महाकाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

Aug 17, 2024 - 19:20
 0
वीर हमुमान  प्राचीन दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में मंत्रोचारण के साथ  हुई महाकाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) गोल्याना रामपुरा के बीच शेखावाटी के प्राचीन  तीर्थ लोहार्गल की चोबीस कोसी परिक्रमा मार्ग स्थित वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में लोहार्गल  सिद्ध पीठ  पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनीचार्य  महाराज के द्वारा महाकाल परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई l विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोचार के साथ विधि विधान से महाकाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई l महाकाल मूर्ति का अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया गया l रामपुरा गाँव के साथ गोल्याना चिराना पकोड़ियो की ढाणी देवीपुरा बनी लोहार्गल के अलावा हजारों की तादाद में खूब लोगो ने बढ़ चढ़ के भाग लिया l  स्वामी अश्विनी आचार्य  महाराज ने बताया की दूर दराज से आये हुए भगतों की प्रतिष्ठा में भोले नाथ का अभिषेक भी किया l   

महिलाओं ने भी महाकाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  l पहाड़ की तलती में 24 कोसिया परिक्रमा मार्ग स्थित वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर के महंत अश्विनी आचार्य महाराज को रामपुरा गांव के लोगों ने चादर ओढ़ा कर महंत के रूप में गदी पर बैठाया  l रामपुरा स्थित दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में भी बालाजी का आलोकिक फूलों से श्रृंगार किया गया l लोहार्गल वेंकटेश मंदिर के स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज के सानिध्य में महाकाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ l  भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l  महाआरती की उस के बाद भंडारा प्रसाद भी लिया उस के बाद एका दस रुदाभिषेख भी किया l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................