एससी-एसटी एक्ट के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन शांति पूर्ण बंद
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) एससी/एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में एससी-एसटी समाज के विरोध प्रदर्शन करते हुए कस्बे में रैली निकाल एसडीएम सीमा खेतान को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बस स्टैंड स्थित अम्बेडकर सर्किल से सैकड़ो की संख्या समाज के बन्धुओ ने रैली निकाल विरोध जताया। रैली कस्बे के मुख्य मार्गो होती हुई एसडीएम कार्यालय पहुँची। जहां एसडीएम को आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन सौंपा। कानून व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद तैनात रहे एवं ड्रोन से निगरानी की गई। रैली में डीएसपी मनीषा मीना, तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, थानाधिकारी रामजीलाल मीना मौजूद रहे। वही रैली में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीना ने भी सम्बोधित किया। रैली कस्बे के पंचायत समिति पर सम्पन्न होने पर राहत की सांस ली। वही रैणी में एसडीएम नवनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा व टहला में तहसीलदार दुष्यंत कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। राजगढ़, रैणी, टहला कस्बे शांतिपूर्ण बंद रहे।