स्व.ठाकुर भीम सिंह मास्टर जी की सातवी पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
स्व. ठाकुर भीम सिंह मास्टर जी कि सातवीं पुण्यतिथि पर डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव व उनकी टीम मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड द्वारा नि:शुल्क आंखों के शिविर का हुआ ठेठर बासना में आयोजन ------ कार्यक्रम के मंच का संचालक वरिष्ठ अध्यापक राजवीर मास्टर बासनी व गजेंद्र सिंह सचिव स्व.ठाकुर भीम सिंह मेमोरियल समिति द्वारा किया गया।

खैरथल-तिजारा (जयबीर सिंह)
स्व.ठाकुर भीम सिंह मास्टर जी की सातवी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब 30 गांवों के लोगो ने पहुच कर पुण्यतिथि पर आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में अपनी आंखो की जांच करवाई। आंखो के कैंप में करीब 600 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। 250 लोगो की आंखों का ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। बोर्ड परीक्षा में 90% और उससे अधिक प्राप्त करने वाले करीब 50 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा नये पेड़ लगाकर पानी देकर किया गया पौधारोपण नये पौधे लगाकर दिया संदेश:- पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, हमें अपने जीवन को अगर जिन्दा रखना हैं तो सभी को एक -एक पौधा लगाना चाहिए ताकि जीव - जंतु और हमारा जीवन खुशियों से महकता रहे।
आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उमेद भाया भाजपा जिला अध्यक्ष अलवर उत्तर, सतीश रामहेत यादव पूर्व विधायक किशनगढ़ बास, बने सिंह नरूका पूर्व चेयरमैन किशनगढ़ बास, टीलू शर्मा किसान नेता, मुकेश जुली टीकाराम जूली के भाई,दयाराम गुर्जर सरपंच बासनी, रामकुमार सरपंच नांगल सालिया, करण सिंह सरपंच पाटन अहीर। चिंटू सरपंच पूर, रामेशर गुर्जर सरपंच भगेरी, वीर सिंह सरपंच दरबारपुर, सावरमल नागौरा एडिशनल एसपी, सुरेश राणा समाज सेवी। भावेश शेखावत एमपीएस , जीतकौर सांगवान , सरपंच संदीप शेरसिंह ग्राम पंचायत (तिगांवा), धर्मबीर सिंह ठाकर भीमसिंह मास्टर मेमोरियल समिति (ठेठर बासना) क्षेत्र के आसपास गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहेऔर इस कार्यक्रम में विशेष पत्रकारों का सम्मान किया गया।






