बिजली बोर्ड के द्वारा वीसीआर भरने से नाराज होकर डिस्कॉम की टीम से गाली गलौज और हाथापाई, मामला दर्ज
बयाना सदर थाना इलाके के कलसाड़ा रोड पर पापरी मोड़ के पास रहने वाले एक ही परिवार के करीब एक दर्जन लोगों द्वारा शनिवार को वीसीआर भरने से नाराज होकर डिस्कॉम की टीम से गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने जा मामला सामने आया है, जिसको लेकर बागरैन (बयाना) जीएसएस के जेईएन ने सदर थाने में मारपीट, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने, चोरी और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। जेईएन लोकेंद्र सिंह जाटव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को वे जीएसएस के कर्मचारी रामराज, सुनील कुमार और रामकुमार के साथ फील्ड में वीसीआर रेवेन्यू रिकवरी और पीडीसी/डीसी कनेक्शनों की जांच करने गया था। इस दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर कुछ लोगों की वीसीआर भी भरी गई थी। जहां से शाम करीब 4 बजे सभी कर्मचारी साथ लौट रहे थे। इसी दौरान पापरी मोड़ पर नगला मोरजी मेढ़ेवारी निवासी एक ही परिवार के धर्मसिंह, वीरेंद्र, विष्णु, महेश, रोहिताश, जितेंद्र, गौरव, भीम सिंह, अनिल, लाखन ठाकुर आदि आए और उनको रोककर गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। आरोपी टीम से वीसीआर भरने का टेबलेट और रिकवरी लिस्ट को छीनकर ले गए। सदर एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि जेईएन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय