अग्रवाल समाज महुवा के सतीश चंद्र गर्ग अध्यक्ष, महामंत्री ताराचंद गोयल,कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र गोयल , अग्रवाल समाज के चुनाव संपन्न

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा अग्रवाल सम्मेलन संस्थान महुवा के द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को अग्रवाल सेवा सदन में चुनाव अधिकारी लक्ष्मण गुप्ता, एवं महेंद्र तेगरवाल, की देखरेख में संपन्न हुए । अध्यक्ष पद पर सतीश चंद्र गर्ग टूडीयाना वाले ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र गोयल पावटा वाले, महामंत्री ताराचंद गोयल मंडावर वाले ,कोषाध्यक्ष रमेश चंद गोयल टोडाभीम वाले ,सह मंत्री राकेश महू वाले ,उपाध्यक्ष पद पर संजय गोवर्धन वाले, सभी को निर्विरोध चुना गया । इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी पदाधिकारी का माला एवं दुपट्टा एवं साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया गया ।
नई कार्यकारिणी ने 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया इसी कड़ी में जिला पदाधिकारीओ के निर्देश अनुसार 31 अगस्त 2024 को अग्रोहा धाम जाने का ज्यादा से ज्यादा अग्रवाल भाइयों का ले जाने का निर्णय लिया गया समस्त समाज वाक्य बंधुओ ने नवीन कार्यकारिणी का बहुत-बहुत हार्दिक आभार किया गया।
इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोयल, भोलानाथ बजाज, ओम प्रकाश सिंघल ,पूर्व महामंत्री बनवारी अग्रवाल ,पूर्व कोषाध्यक्ष रोहितास गर्ग , मोहनलाल बजाज, दिनेश बंसल ,अखिलेश चौधरी, रवि सिंहल, विजय सिंहल, राजू सिंहल ,राजेंद्र प्रसाद गोयंका खेड़ला वाले, मुकेश बालाहेडी वाले, हरि मोहन गिजगढ़िया, नीरज बंसल ,लललू टूडीयाना, विनीत बंसल, दिनेश सिंहल, नेमीचंद खेरली, दिनेश खेरली, विमल कॉनेटी, अनिल तालचिड़ी, जगदीश चौधरी ,राजू देवी वाला, एवं एवं समाज के सभी व्यक्ति मौजूद रहे एवं इस दौरान नवयुवक सदस्यों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में व्यवस्थाएं संभालते हुए हिस्सा लिया।






