अलवर जिला कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य केंद्रों व विद्यालयों का औचक निरीक्षण,कर्मचारियों में मचा हडकंप

Aug 29, 2024 - 18:16
 0
अलवर जिला कलेक्टर ने किया  स्वास्थ्य केंद्रों व विद्यालयों का औचक निरीक्षण,कर्मचारियों में मचा हडकंप

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने गुरुवार को  नौगावां क्षेत्र मे औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे । लेकिन जिला कलेक्टर कोटक निरीक्षण की सूचना पर रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। उन्हें तहसील कार्यालय नौगावां,कृषि अनुसंधान केंद्र नौगावां,सीएचसी नौगावां, मुबारिकपुर महात्मा गाँधी उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगावां, सस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगावां,बालिका उच्च माध्यम विद्यालय नौगावां, व इसी परिसर में स्थित आंगनबाडी केंद्र का औचक निरक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

जिला कलक्टर ने उन्होंने बीसीएमओ से क्षेत्र कि स्वास्थ्य व्यवस्था का ब्यौरा लेकर निर्देश दिये कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखें,उन्होंने सीएचसी मुबारिकपुर के नवीन भवन के प्रस्ताव तैयार करने व पीएचसी नौगावां में पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता हेतु सीएमएचओ से समन्वय करने के निर्देश दिये। उन्होंने भर्ति मरीजों व उनके परिजनों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने विद्यालय में कक्षा-कक्षों, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण कर उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। उन्होंने छात्राओं को कडी मेहनत व मन लगाकर अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ कठिन विषय पर विशेष फोकस किया जावे। विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढाना हेतु खेल प्रतियोगिताएं, क्विज प्रतियोगिता आदि आयोजित कराई जावे। विद्यालय परिसर एवं शैचालय की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जावे। विद्यालय की आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि कराने हेतु डीईओ कार्यालय को प्रस्ताव भिजवाए। हरियालो राजस्थान के तहत विद्यालय में पौधारोपण कराकर उनका रखरखाव करने के आदेश दिए ।

  • छगन चेतिवाल 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................