आरबीआई व सीएफएल के तत्वाधान में क्विज प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को मिलेंगे दस लाख रुपए
कठूमर ( अशोक भारद्वाज):- कस्बा स्थित अरावली कॉलेज आफ साइंस एण्ड आर्टस में भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को एक सेमिनार का आयोजन को लेकर सीएफएल कि फिल्ड आफिसर प्रिया चौधरी ने बताया कि बीआरकेजी बैंक मैनेजर गिरीश बसंल व सीएफएल अधिकारी नवीन कुमार शर्मा व कालेज के निदेशक रनवीर सिंह,कुशनपाल सिंह के मुख्यात्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सेमिनार में नवीन शर्मा ने छात्र छात्राओं को भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गई, किस तरह क्विज प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है, विजेताओं को क्या पुरुस्कार मिलेगा, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आदि के बारे में विस्तार से बताया कि प्रतियोगिता में स्टेट लेवल पर प्रथम आने वालों को 2 लाख रू, द्वीतिय1.5 लाख रू ,तृतीय=1लाख रू,क्षेत्रीय लेवल पर प्रथम को 5 लाख रू,द्वीतिय 4 लाख रू,तृतीय 3 लाख रू,फाइनल लेवल पर प्रथम 10 लाख रुपए, द्वीतिय 8 लाख रुपए,तृतीय 6 लाख रुपए मिलेंगे.इस दौरान प्रिया चौधरी ने पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई,अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, डिजिटल फ्रॉड, बचत आदि के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल जितेन्द्र सिंह,विजय कांत शर्मा, इंदिरा गाडियां लुहार ,खलील अहमद,लोकेश रतनावत, मुकेश,रेखा सहित कालेज का स्टाफ के साथ विधार्थी मौजूद रहे।