राजकीय कन्या महाविद्यालय कठूमर में बुधवार से प्रवेश का होगा श्री गणेश

Sep 1, 2024 - 19:30
Sep 4, 2024 - 08:03
 0
राजकीय कन्या महाविद्यालय कठूमर में बुधवार से प्रवेश का होगा श्री गणेश

कठूमर(अशोक भारद्वाज):- उपखंड मुख्यालय पर नवीन कन्या महाविद्यालय पर बी. ए. प्रथम वर्ष सत्र 2024-25 के नये प्रवेश सत्र को लेकर ग़ौरी महाविद्यालय अलवर की वरिष्ठ प्रोफेसर व सरकारी महाविद्यालय कठूमर की नोडल प्रभारी डा.रश्मि गुप्ता ने बताया कि कठूमर नोडल प्राचार्या डा.मंजू यादव के सानिध्य में नवीन कन्या महाविद्यालय कठूमर के 4 सितंबर से ऑफलाइन प्रवेश प्रारंभ होंगे, जिसकी अंतिम तिथि 14.09.24 है। आवेदन हेतु विषय हिन्दी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य, इतिहास,समाजशास्त्र,ड्राईंग एवं पेटिंग,भूगोल,राजनीति विज्ञान विषय इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहती है। बुधवार से प्रातः 10:00 बजे राजकीय महाविद्यालय कठूमर मे जरूरी दस्तावेज लेकर फार्म जमा कराए,आवेदन पत्र के साथ दस्तावेज निम्न क्रम में आवेदन पत्र एवं ई-मित्र से लिया गया बधाई पत्र,2.मूल दस्तावेजों की स्वयं द्वारा सत्यापित फोटो कॉपी,10 वी एवं 12 वीं की अंक तालिका की फोटो कॉपी,जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, मूल निवास की फोटो कॉपी, मूल टी सी एवं चरित्र प्रमाण पुत्र,जनाधार एवं ABC कार्ड की फोटो कॉपी, बोनस अंक या अन्य लाभ प्राप्त करने के प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लगा कर स्टेपल करके ही लाये। मूल दस्तावेज भी साथ लाये जिनसे मिलान के बाद उनको लौटा दिया जाएगा। जाति प्रमाण पत्र उचित दिनांक का,सक्षम अधिकारी द्वारा जारी एवं हस्ताक्षरित किया गया हो इसके अभाव में छात्रा का नाम इस वर्ग की वरीयता सूची से स्वयंमेव हटा कर सामान्य वर्ग सूची में रख दिया जाएगा। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या के निवारणार्थ नोडल कॉलेज प्राचार्या गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, अलवर,नोडल प्रभारी डॉ.अशोक कुमार मीणा-8078643915 व डॉ. विवेक गुप्ता-9413135262 से आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान