भारत सरकार द्वारा डॉ. खान बने सर्टिफाइड कोच
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) भारत सरकार द्वारा स्किल इंडिया मिशन के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील अंतर्गत गांव खरसनकी निवासी डॉ. जुबेर खान पुत्र सल्ली खान ने भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड प्रशिक्षक बनने में सफलता हासिल की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्किल इंडिया मिशन 2015 में शुरू की गई भारत सरकार की योजना है। भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सर्टिफाइड फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट बन चुके डॉ. जुबेर खान भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की समिति के सदस्य रहे चुके। और वर्तमान में उदयपुर में कॉलेज प्रिंसिपल पद पर कार्यरत है। गत वर्ष डॉ. जुबेर खान ने भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत सर्टिफाइड योग ट्रेनर बनने में सफलता हासिल की थी। शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में बीपीएड, एमपीएड व पीएचडी करने साथ साथ योग शिक्षा में भी स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी कर चुके हैं। इसके अलावा डॉ. जुबेर खान खेल व युवा मामलों मे भारत सहित नेपाल, भूटान, श्रीलंका, चीन, ईरान आदि में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है।