पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन : विजेताओं को किया सम्मानित, 200 छात्र छात्राओं ने लिया था हिस्सा

Sep 28, 2024 - 19:09
 0
पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन : विजेताओं को किया सम्मानित, 200 छात्र छात्राओं ने लिया था हिस्सा

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना:- 7वीं पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में हुआ, जिसमें विजेता टीमों को पारितोषिक वितरण कर उनका होंसला बढ़ाया गया।इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता मेंकबड्डी,खो-खो,जिम्नास्टिक,रिले दौड़,लम्बी कूद,50 व 100 मीटर दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि वीरमाराम सेवदा ने बताया कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत बङा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक है।खेलों में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है,साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भूराराम ढाका ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी जोश देखा गया।जहां आजकल बच्चे मोबाइल में लगे रहते हैं,वहां यदि इस प्रकार के खेलकूद आयोजनों से बच्चों का ध्यान मोबाइल से हटेगा और उनका शारीरिक व मानसिक विकास भी होगा।खेल हमें जोड़ने का काम करते हैं, खिलाड़ियों को असफलता मिलने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए। हमें एक दूसरे से सदैव जुड़े रहना चाहिए। किसान नेता ताजाराम सियाग ने दौरान बताया कि खेलों से युवाओं में आगे बढ़ने की भावना विकसित होती है,इसलिए खेल प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा बननी चाहिए।स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि खेल समागम के समापन के अवसर पर खेलों में विजेता टीम को मेहमानों द्वारा पुरस्कृत

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................