युवाओ ने मनाई शहीद भगत सिंह की जयंती
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कस्बे स्थित पुराने बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल पर स्थापित मूर्ति पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 117वीं जयंती युवाओं द्वारा मनाई गई। इकबाल खान युवा व विनोद जाटव के नेतृत्व में भगत सिंह की मूर्ति को स्नान कराया गया। वह माल्यार्पण किया गया।
राजेश खुड़ियाना व परवीन कनवाडा ने बताया कि आज भगत सिंह की जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व फूल चढ़ाकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को याद किया । उन्होंने देश को स्वत्रंता दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। भगत सिंह का ये जुनून देख कर ब्रिटिश साम्राज्य हिल गया था। भगत सिंह के इस योगदान को आज हम उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। भगत सिंह ने हंसते-हंसते अपने प्राण अपने देश के लिए न्योछावर कर दिए। युवाओं द्वारा जयंती के मौके पर भगत सिंह के उद्घोष के नारे भी लगाए।
इस दौरान कार्यक्रम में अरुण वाल्मीकि इकबाल खान, युवा नेता विनोद जाटव , शेरसिंह बौद्ध, रवि शर्मा, राजेश खुड़ियाना, सौरभ साहू,सुनील शर्मा,लोकेश महावर,परवीन कनवाडा, नरेंद्र हरसाना, मनीष जाटव टोडा, भरत गुर्जर,जसवंत नरुका,प्रदीप जाटव लीली सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।