सरकार गरीबों को मुख्य धारा में लाने का कर रही है प्रयास: शेखावत
जिले के 203 विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जाति के व्यक्ति हुए लाभान्वित
कोटपूतली-बहरोड़, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके सपनों को साकार करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विमुक्त, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु जाति के व्यक्तियों को पट्टा प्रदान कर लाभांवित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता के सपने को साकार करते हुए सेवा भाव को सर्वोच्च स्थान देते हुए गरीबों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिला स्तर पर पंचायत समिति भवन कोटपूतली में आयोजित कार्यक्रम में बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत कोटपूतली, विधायक प्रतिनिधि राधा देवी,जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकार रामनिवास, एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार सौरव गुर्जर, घुमंतु जातियों के प्रतिनिधि प्रफुल्ल रमन के विशिष्ट आतिथ्य में विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू जाति के व्यक्तियों को पट्टा प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को आगे लाने का काम कर रही है। सरकार का प्रयास है कि अंतिम बैठा हुआ व्यक्ति भी साधन संपन्न हो तथा देश की मुख्य धारा में सम्मिलित हो। इसी पीड़ा को समझते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विमुक्त, घुमंतु, अर्ध घुमंतु , विमुक्त जाति के व्यक्तियों को स्थाई आशियाना देने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
जिले में 203 लाभार्थी हुए लाभान्वित - कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 203 विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु जाति के व्यक्तियों को अतिथियों द्वारा मौके पर ही पट्टे देकर लाभान्वित किया गया। पट्टा लेने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खिल गए।
- भारत कुमार शर्मा