जसवंत मेला ग्राउंड की वेशकीमती जमीन पर मंदिर बनाकर किए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया
भरतपुर के अटल बंद थाना क्षेत्र में पशुपालन विभाग ने जसवंत मेला ग्राउंड की करोड़ों की जमीन पर मंदिर बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया। लेकिन मंदिरों को ऐसे ही छोड़ दिया गया। पशुपालन विभाग मंदिरों को देवस्थान विभाग की देखरेख में देगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक खुशी राम मीणा ने बताया कि पशुपालन विभाग की जमीन पर पिछले 5 साल से कब्जा किया हुआ था। दिनेश चंद शर्मा नाम के व्यक्ति का परिवार यहां अवैध निर्माण कर रह रहा था। जमीन के अवैध कागजात बनाकर हाईकोर्ट में इसका केस चल रहा था। आज प्रशासन के सहयोग से इसे तोड़ा गया है। इस जमीन पर मेला लगता है। यह भरतपुर का ऐतिहासिक मेला है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस लाइन का जाब्ता, अटलबन्द थाने का जाब्ता सहित सहायक पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज यादव भी मौजूद रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय