सरसा माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना, सोलर प्लांट का किया शुभारम्भ
गोलाकाबास( रितीक शर्मा )
गोलाकाबास। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को राजगढ तहसील के ग्राम गोला का बास स्थित सरसा माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की मंगलकामना की। उन्होंने मंदिर विकास समिति द्वारा लगाए गए सोलर प्लांट का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के तहत घर-घर सोलर प्लांट लगाने की पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की है जिसे लगाने में सब्सिडी मिलेगी तथा सस्ती व निर्बाध बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाए। उन्होंने मंदिर परिसर में एवं अलवर के एनईबी एक्सटेंशन में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर, पं. जलेसिंह,सतीश यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।