पालनहार योजना में 7062 बच्चों का सत्यापन शेष

Oct 8, 2024 - 19:27
 0
पालनहार योजना में 7062 बच्चों का सत्यापन शेष

झुंझुनूं 08 अक्टूबर।(सरोज) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजनान्तर्गत जिले में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कुल 7889 पालनहारों के 13327 बच्चे हैं, जिनमें से 6265 बच्चों का वार्षिक सत्यापन अथवा नवीनीकरण किया जा चुका है जबकि 7062 बच्चे वार्षिक सत्यापन/नवीनीकरण से शेष हैं। विभागीय नियमानुसार लाभार्थियों/पालनहारों को प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में एक बार सत्यापन/नवीनीकरण करवाना अनिवार्य होता है, नवीनीकरण नहीं करवाने की स्थिति में लाभार्थी का भुगतान स्वतः ही रूक जाता है। विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि वार्षिक सत्यापन/नवीनीकरण से शेष बच्चों के नवीनीकरण का कार्य विभाग के अधीन ब्लॉक कार्यालयों के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे कि पालनहारों को लाभान्वित कर समय पर उनका भुगतान किया जा सके। पालनहार लाभार्थियों को नियमित भुगतान हो इसके लिए समस्त पालनहार जो नवीनीकरण से लंबित हैं, को सूचित किया जाता है कि वे सुविधानुसार अपने नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से आव6यक दस्तावेज (अध्ययनरत प्रमाण-पतर््) प्रस्तुत कर वार्षिक सत्यापन/नवीनीकरण का कार्य करवाएं। ई-मित्र के अतिरिक्त पालनहार स्वयं अपने मोबाईल फोन से भी पालनहार ऎप के माध्यम से बच्चों का वार्षिक नवीनीकरण कर सकते हैं। यदि किसी पालनहार को नवीनीकरण से संबंधित कोई परेशानी हो तो वे अपनी पंचायत समिति में संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान सत्र में ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के स्तर पर उनके मोबाईल फोन पर ओटीपी के माध्यम से नवीनीकरण करने का भी विकल्प उपलब्ध करवाया गया है, अगर किसी पालनहार को सभी दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात फॉर्म फाईनल सबमिट करने में परेशानी आ रही हो या किसी कारणवश उनके मोबाईल पर ओटीपी नहीं आ रहा हो तो, वे अपने संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी से संपर्क कर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करवा सकते हैं।

  • सुमेर सिंह राव 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................