अवैध पार्किंग से आवाम परेशान, प्रशासन अनजान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मुख्य मार्गों को लोगों ने अवैध पार्किंग स्थल बना दिया है। इसकी वजह से मोहल्ले में निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोजाना कस्बे के मालाखेड़ा रोड वार्ड नंबर 19 में जाने वाले रास्ते पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पीछे मुख्य चौराहों पर हल्के चौपाइयां वाहन खड़े होने से हमेशा भयंकर जाम लगा रहता है। इस रास्ते से निकलने वाले सेढ माता मंदिर हनुमान मंदिर जैन मंदिर का मुख्य मार्ग है। महिला पुरुष एवं हल्के वाहन चालक को रास्ता नहीं मिलने से फंसे लोगों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। गाड़ी पार्किंग करने वाले लोग बेपरवाह बाजार में खरीदारी करते रहते हैं। यहां तक की जाने वाले रास्ते के पास ही मकानों के दरवाजों के आगे गाड़ी पार्किंग कर देने से मकान मालिकों का निकलना भी दुर्लभ हो जाता है। वाहन पार्किंग करने वाले चालको से लड़ाई झगड़े की नौबत भीआ जाती है। नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अनजान बना हुआ है। राहगीरों एवं मोहल्ले निवासियों ने जाम की समस्या से राहत दिलाने की मांग की है।
इस जाम का मुख्य कारण आम रास्ते पर अवैध रूप से खड़े वाहन है।
---------
रास्तों एवं सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों पर जल्द होगी कार्रवाई : शहजाद खान पुलिस चौकी इंचार्ज....
कस्बे में पुलिस बेतरतीब या नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटती रहती है। शहर में आने वाले हर व्यक्ति से अपील की जाती है कि गाड़ी नो पार्किंग जोन सड़क के किनारे खड़ी न करें, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही कस्बे में दौरा कर मोहल्ले एवं बाजारों में अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा।